BSEB Class 10 Result 2021: स्क्रूटनी के लिए 11 अप्रैल से खुलेगी आवेदन विंडो, इस दिन तक कर सकेंगे अप्लाई

BSEB Class 10 Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  (BSEB)  11 अप्रैल और 17 अप्रैल के बीच कक्षा 10वीं के परिणाम की जांच के लिए आवेदन विंडो खोलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BSEB Class 10 Result 2021: स्क्रूटनी के लिए 11 अप्रैल से खुलेगी आवेदन विंडो.
नई दिल्ली:

BSEB Class 10 Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड  (BSEB)  11 अप्रैल और 17 अप्रैल के बीच कक्षा 10वीं के परिणाम की जांच के लिए आवेदन विंडो खोलेगा. छात्र विषयों में प्राप्त अंकों की स्क्रूटनी या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने कक्षा 10वीं के मैट्रिक परिणाम की स्क्रूटनी के लिए आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर एक पोर्टल प्रदान किया है. इस साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 78.17 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल छात्रों का पास प्रतिशत 80.59 फीसदी था.

Bihar Board 10th Results: टॉप 10 में 101 छात्रों ने बनाई जगह, यहां पढ़ें डिटेल्स

बिहार बोर्ड ने सोमवार 5 अप्रैल को कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित किए हैं. BSEB द्वारा साझा की गई रिलीज़ के अनुसार, इस साल बिहार कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 16,54,171 छात्र उपस्थित हुए थे. कक्षा 10वीं के परिणाम से जो छात्र खुश नहीं हैं, वे 17 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं की री-इवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

इसके बाद परीक्षार्थी फिर से उत्तर पुस्तिकाओं को जांचेंगे और छात्रों के लिए संशोधित परिणाम जारी करेंगे.

बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजों में तीन छात्रों ने टॉप किया है
बिहार बोर्ड की 10वीं की फाइनल परीक्षा में 484 या 96.80 प्रतिशत अंकों के साथ तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है. इस साल 10वीं की परीक्षा के टॉपर- पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और संदीप कुमार है.

Featured Video Of The Day
IND vs PAK महामुकाबला कल, क्या 2017 का बदला होगा पूरा? | India vs Pakistan | Champions Trophy 2025
Topics mentioned in this article