BSEB Class 10 Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद, यहां जानिए बीते 4 सालों में किसने किया TOP

BSEB Bihar Board Class 10 Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित होने की उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BSEB Class 10 Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जल्द जारी होने की उम्मीद.
नई दिल्ली:

BSEB Bihar Board Class 10 Result 2021 Date: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित होने की उम्मीद है. बोर्ड ने पहले ही बीएसईबी मैट्रिक आंसर की को ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों के लिए जारी कर दिया है. BSEB कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 8 मार्च को संपन्न हुई थी. BSEB द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, BSEB मैट्रिक परीक्षा में बैठने के लिए कुल 16.8 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया था. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र बीएसईबी कक्षा 10वीं के परिणाम आधिकारिक वेबासइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे.

पिछले साल किसने किया था टॉप?
बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के पिछले साल के रिजल्ट की बात करें तो बीते साल 2020 में छात्रों का कुल पास प्रतिशत 80.59 प्रतिशत था. रोहतास के जनता हाई स्कूल के हिमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ बीएसईबी कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया था. उन्होंने परीक्षा में 500 में से कुल 481 प्राप्त किए थे.

2019 के टॉपर
वहीं, 2019 में कुल पास प्रतिशत 80.73 फीसदी था. सावन राज भारती ने बिहार में मैट्रिक की परीक्षा में टॉप किया था. सावन ने 97.2 प्रतिशत अंक हासिल किए थे.

2018 के टॉपर
साल 2018 में सिमुलतला अवसिया विद्यालय की प्रेरणा राज ने 457 अंक प्राप्त करके बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया था. बीएसईबी मैट्रिक की परीक्षा 2018 में कुल पास प्रतिशत 68.89 प्रतिशत था.

2017 के टॉपर
लखीसराय जिले के गोविंद हाई स्कूल के प्रेम कुमार ने 2017 में बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 500 में से 465 अंक लाकर टॉप किया था.  हालांकि, 2017 में कुल पास प्रतिशत 50.12 प्रतिशत था.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?