BSEB Board Exams 2021: बिहार बोर्ड ने जारी की 12वीं की डेटशीट, अब 1 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम

BSEB Board Exams 2021: बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BSEB Board Exams 2021: बिहार बोर्ड ने जारी की 12वीं की डेटशीट.
नई दिल्ली:

BSEB Board Exams 2021: बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा 2021 की तारीखें जारी कर दी हैं. बिहार बोर्ड 12वीं क्लास की परीक्षा 2021 अब 1 फरवरी से शुरू होंगी और 13 फरवरी,2021 तक जारी रहेंगी. बता दें कि पहले परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी से शुरू होंगी. 

जो छात्र बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए BSEB 12वीं की डेटशीट देखना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं और बिहार कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं.

बोर्ड की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक और दोपहर 1:45 से शाम 5:00 बजे तक. इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 से 18 जनवरी 2021 के बीच होंगी. बीएसईबी ने 19 दिसंबर को प्रैक्टिकल परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 

प्रश्नपत्र समझने और पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का कूल-ऑफ टाइम दिया जाएगा. इस दौरान उन्हें प्रश्नों को हल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
 

Featured Video Of The Day
Delhi में Monday से 10वीं-12वीं छोड़कर बाकी सभी School बंद, CM Atishi ने की घोषणा | Breaking
Topics mentioned in this article