BSEB 10th Result 2021: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए परिणाम आज दोपहर 3:30 बजे घोषित किए जाएंगे. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट Biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी करेगा. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने एडमिट कार्ड पर दिए गए रोल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा. बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 17 फरवरी से 8 मार्च तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी.
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कितने छात्र हुए शामिल
इस साल लगभग 16.8 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. BSEB मैट्रिक परीक्षा के लिए पंजीकरण करने वाले 16.8 लाख छात्रों में से 8,46,663 लड़के और 8,37,80,000 लड़कियां हैं.
पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए, छात्रों को न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने होंगे. छात्रों को प्रत्येक सब्जेक्ट में भी अलग से पासिंग मार्क्स प्राप्त करने होंगे. जो छात्र एक या दो सब्जेक्ट्स में न्यूनतम पासिंग मार्क्स प्राप्त करने में असफल रहते हैं, उन्हें कंपार्टमेंट की परीक्षा में शामिल होना होगा.
इस साल ऐसा रहा 12वीं का रिजल्ट
बीएसईबी 12वीं का परिणाम 26 मार्च को घोषित किया गया था और आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए पास प्रतिशत 78.04 प्रतिशत रहा.