BPSC: 66वें बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होने की उम्मीद है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
आयोग ने उन उम्मीदवारों को 16 दिसंबर (शाम 5 बजे) तक अनुरोध करने के लिए कहा है, जिनके एप्लिकेशन फॉर्म को आयु सीमा मानदंड से मेल नहीं खाने पर रिजेक्ट कर दिया गया था. कुल 782 उम्मीदवारों के आवेदन खारिज कर दिए गए थे. इन उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है.
बिहार राज्य सरकार के तहत विभिन्न विभागों और संगठनों में 562 पदों पर चयन के लिए यह प्रारंभिक परीक्षा है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकेंगे.
प्रारंभिक परीक्षा में केवल जनरल स्टडी का पेपर होगा. पेपर में सभी सवाल ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे. प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी. बता दें कि BPSC राज्य में 888 केंद्रों में परीक्षा आयोजित करेगा.