BPSC: बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की Answer Key जारी, यहां करें चेक

BPSC: बिहार संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आंसर की जारी की गई है, जो 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BPSC: बिहार संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की आंसर की जारी.
नई दिल्ली:

BPSC: बिहार संयुक्त प्रतियोगी प्रारंभिक परीक्षा के लिए आंसर की जारी कर दी गई है, जो 27 दिसंबर को आयोजित की गई थी. आंसर की बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की वेबसाइट पर उपलब्ध है. उम्मीदवार बीपीएससी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं और इसे ऑनलाइन चुनौती भी दे सकते हैं. उम्मीदवारों को 5 फरवरी तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपनी रिक्वेस्ट भेजनी होगी. 

BPSC Answer Key

यह प्रोविजनल आंसर की है. परीक्षा कुल 888 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के माध्यम से कुल 562 रिक्तियां भरी जाएंगी. यह बिहार राज्य सरकार के तहत विभिन्न विभागों और संगठनों में पदों के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए पात्र होंगे.

इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सूचित किया है कि बिहार असिस्टेंट प्रॉसिक्यूशन ऑफिसर के चयन के लिए प्रारंभिक परीक्षा 7 फरवरी को आयोजित की जाएगी. भर्ती की घोषणा 6 फरवरी 2020 को की गई थी. बीपीएससी द्वारा कुल 553 पदों को प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से भरा जाएगा.
 

Featured Video Of The Day
Air Pollution की वजह से Delhi में Schools बंद लेकिन NCR में क्यों नहीं दिख रहा ये असर?
Topics mentioned in this article