BPSC 67th Mains Exam: कैलकुलेटर के प्रयोग को लेकर आयोग ने जारी किया यह महत्वपूर्ण नोटिस 

BPSC 67th Mains Exam: बीपीएसी ने 67वीं मुख्य परीक्षा में कैलकुलेटर के प्रयोग को लेकर महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. आयोग ने कहा कि कुछ ही पेपर के लिए उम्मीदवार साइंसटिफिक कैलकुलेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
BPSC 67th Mains Exam: कैलकुलेटर के प्रयोग को लेकर आयोग ने जारी किया यह महत्वपूर्ण नोटिस 
नई दिल्ली:

BPSC 67th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा में कैलकुलेटर के इस्तेमाल (use of calculator) के संबंध में एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है. आयोग ने कहा कि साइंसटिफिक कैलकुलेटर (scientific calculators) का इस्तेमाल केवल गणित, सांख्यिकी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के पेपर के लिए ही किया जा सकता है. वहीं अन्य विषयों के लिए उम्मीदवार केवल नियमित कैलकुलेटर का ही इस्तेमाल कर सकते हैं. बीपीएससी ने अधिसूचना में कहा है कि उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल के अंदर कैलकुलेटर अन्य उम्मीदवारों से मांगने या बदलने की अनुमति नहीं होगी. 

AP SSC Time Table 2023: आंध्र प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा का डेटशीट जारी, अप्रैल में होगी परीक्षा

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा (BPSC 67th Mains exam) के रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार सामान्य अध्ययन का पेपर 30 दिसंबर को और सामान्य हिंदी का पेपर 31 दिसंबर को हुआ था. वहीं आयोग ने कहा कि वैकल्पिक या वैकल्पिक विषय के पेपर की परीक्षा इस महीने की सात तारीख को आयोजित की जाएगी. बीपीएससी 67वीं (BPSC 67th) वैकल्पिक विषयों के पेपर 7 जनवरी, 2023 को दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित की जाएगी. 

Advertisement

SSC GD Constable Admit Card 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 10 जनवरी से, एडमिट कार्ड ssc.nic.in से डाउनलोड करें

Advertisement

बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड (BPSC 67th Main Exam Admit Card) का उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खबरों की मानें तो एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर एक दो दिन में जारी किए जाएंगे. आयोग के पूर्व नोटिस के अनुसार परीक्षा से एक हफ्ते पहले ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. 

Advertisement

BPSC Headmaster Result 2022: bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal ने शुरू की महिला सम्मान और संजीवनी योजना, महिलाओं का क्या है कहना? | AAP | Delhi