Board Exams 2021: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कैंसिल की Winter Vacation, ये है वजह

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2020 तक की स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Board Exams 2021: मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने कैंसिल की Winter Vacation.
नई दिल्ली:

मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2020 तक की स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियां (Winter Vacation) कैंसिल कर दी हैं और शिक्षण सत्र जारी रखने को कहा है. यह निर्णय COVID-19 महामारी के कारण स्कूली पढ़ाई में आई बाधा और नुकसान को देखते हुए लिया गया है. मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार शीतकालीन अवकाश कैंसिल करने से छात्रों को पढ़ाई करने, पढ़ाई से संबंधित संदेह पूछने और शिक्षकों के साथ अतिरिक्त कक्षाएं लेने का अधिक समय मिलेगा.

स्कूल शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश ने कहा, "स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों का शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए घोषित 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक का शीतकालीन अवकाश निरस्त कर दिया है. यह निर्णय बोर्ड एवं स्थानीय परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों का शिक्षकों से सीधे संवाद के लिए पर्याप्त समय उपलब्ध कराने के लिए लिया गया है."

मध्य प्रदेश सरकार ने COVID-19 वायरस फैलने के कारण मार्च में स्कूलों को बंद करने की घोषणा की थी. सरकार ने आगामी सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 और राज्य बोर्ड परीक्षा 2021 को ध्यान में रखते हुए 18 दिसंबर से कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया था.

Featured Video Of The Day
Sambhal के बाद Bulandshahr के Muslim इलाके में मिला 32 साल पुराना Mandir, जानें क्यों हुआ था बंद?