Bihar Police: जारी हुए PET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, जानें- कैसे करें चेक

बिहार पुलिस ने SI, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर PET एडमिड कार्ड जारी कर दिया है. यहां करें चेक.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

बिहार पुलिस ने  SI, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर PET  एडमिड कार्ड जारी कर दिया है. PET परीक्षा 15 मार्च को आयोजित होने जा रही है. बिहार पुलिस पीईटी नोटिफिकेशन साल पुलिस सब इंस्पेक्टर, सार्जेंट, और सहायक अधीक्षक जेल के लिए 2404 रिक्त पदों की भर्ती के लिए जारी की गई थी. बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी.

Bihar Police PET Admit Card: कैसे करें डाउनलोड

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in.  पर जाएं.

स्टेप 2- अब , 'Notice: Download Admit Card of PET for the post of Police Sub Inspector, Sergeant, Assistant Superintendent Jail (Direct recruitment) in Bihar Police. (Advt. No. 01/ 2019)' लिंक पर जाएं.

स्टेप 3-  अब मांगी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा.

स्टेप 5-  भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

PET परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवारों को अपना बिहार पुलिस पीईटी एडमिट कार्ड ले जाना चाहिए. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर फोटो पहचान पत्र भी रखना होगा. PET परीक्षा शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजकीय उच्चतर विद्यालय (पटना हाई स्कूल), गर्दनीबाग, पटना, खेल परिसर में आयोजित की जाएगी.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?