Bihar NEET Counselling 2020: मोप-अप राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

Bihar NEET Counselling 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) आज यानी 23 दिसंबर से बिहार UGMAC 2020 मोप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Bihar NEET Counselling 2020: मोप-अप राउंड की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गई है.
नई दिल्ली:

Bihar NEET Counselling 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) आज यानी 23 दिसंबर से बिहार UGMAC 2020 मोप-अप राउंड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा. UGMAC 2020 मोप-अप राउंड की काउंसलिंग की डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है. नीट परीक्षा पास करने वाले मेडिकल के उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण करके UGMAC  मोप-अप राउंड काउंसलिंग में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं.


Bihar NEET Counselling 2020 (UGMAC) Mop Up Round Registrations Begin – Direct Link

काउंसलिंग के लिए योग्यता

मौजूदा जानकारी के अनुसार, केवल वे अभ्यर्थी जो पिछले काउंसलिंग सत्र के दौरान संबद्ध मेडिकल या डेंटल कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाए हैं, वे मोप-अप राउंड में भाग ले सकते हैं. ऐसे उम्मीदवारों को UGMAC 2020 के मोप-अप राउंड में भाग लेने के लिए नए सिरे से आवेदन करने की आवश्यकता होगी. 

रिक्त एमबीबीएस या एमडी सीटों की लिस्ट 25 दिसंबर को UGMAC 2020 के दूसरे राउंड के पूरा होने के बाद प्रकाशित की जाएगी. अतिरिक्त सीटें खाली रहने की स्थिति में BCECEB 27 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे मोप-अप राउंड काउंसलिंग शुरू होने से पहले अपलोड करेगी.

इच्छुक उम्मीदवारों को BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट से UGMAC- 2020 का एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा और जरूरी जानकारी भरने के बाद जमा करना होगा, जैसे NEET-2020 स्कोर, कक्षा 12वीं, 10वीं की मार्कशीट और प्रमाण पत्र सहित व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता और पहचान प्रमाण.

Featured Video Of The Day
Supreme Court का ऐतिहासिक फ़ैसला, हर निजी संपत्ति पर कब्ज़ा नहीं कर सकती सरकार | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article