Bihar DElEd result for 2019-21, 2018-20: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने DELEd शैक्षणिक सत्र 2019-21 के लिए फर्स्ट ईयर के परीक्षा और 2018-20 शैक्षणिक सत्र के लिए सेकंड ईयर के परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com. पर जाकर चेक कर सकते हैं.
2019-21 फर्स्ट ईयर की परीक्षा 2 से 8 दिसंबर से आयोजित की गई थी और कुल 30,992 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे. इनमें से 22,526 ने परीक्षा दी थी. DElEd 2018-20 सेकंड ईयर की परीक्षा में, कुल 23, 502 उम्मीदवार 10 से 14 दिसंबर तक परीक्षा के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 19,742 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे.
Bihar DElEd result: जानें- कैसे चेक करें रिजल्ट
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com. पर जाएं.
स्टेप 2- रिजल्ट सेक्शन में जाकर "DElEd" लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- अब रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके सामने होगा.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें. (डायरेक्ट रिजल्ट चेक करने के लिए यहां करें क्लिक)
इस बीच, बीएसईबी 13,50,233 छात्रों के लिए बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा आयोजित कर रहा है. जबकि अधिकांश बोर्ड ने मई तक परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं, सावधानियों के बीच बीएसईबी कक्षा 12वीं की परीक्षा आयोजित करेगा. बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए, परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 1,473 कर दी गई है. 1 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा जारी है.