Bihar DELED Result 2022: बिहार डीएलएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा के नतीजे इसी हफ्ते, ऐसे करें चेक

Bihar DELED Result 2022: बिहार डीएलएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद से ही बिहार के उम्मीदवार डीएलएड परीक्षा नतीजों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Bihar DELED Result 2022: बिहार डीएलएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा के नतीजे इसी हफ्ते
नई दिल्ली:

Bihar DELED Result 2022: बिहार डीएलएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था. परीक्षा खत्म होने के बाद से ही बिहार के उम्मीदवार डीएलएड परीक्षा नतीजों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. हाल ही में इस परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की जारी किया गया था. बिहार स्कूल परीक्षा समिति ने डीएलडी परीक्षा का प्रोविजनल आंसर-की 23 सितंबर, 2022 को जारी किया था. समिति ने आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का मौका भी उम्मीदवारों को दिया था. उम्मीदवार 25 सितंबर 2022 तक डीएलएड आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करा सकते थें. आंसर-की के जारी होने के बाद से ही यह संभावना जताई जा रही है कि बिहार डीएलएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा रिजल्ट इसी हफ्ते जारी कर दिया जाएगा. जो उम्मीदवार बिहार डीएलएड 2022 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bihardeled.com या biharboardonline.bihar.gov.in के माध्यम से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. 

BHU UG Admission 2022: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्सों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आज

इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे गए थे. परीक्षा कुल 450 अंकों के लिए थी. परीक्षा में नोगिटिव मार्किंग भी थी. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 नंबर लाना होगा. 

Advertisement

बिहार D.El.Ed 2022 रिजल्ट जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत होगी. बिहार डीएलएड संयुक्‍त प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार बिहार के कुल 306 कॉलेजों में दो वर्षीय डीएलएड डिप्लोमा कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पात्र होंगे. 

Advertisement

IGNOU ने TEE दिसंबर 2022 असाइनमेंट सबमिशन की लास्ट बढ़ाई, डिटेल देखें

Advertisement

Bihar DELED Result 2022: इन स्टेप से चेक करें रिजल्ट

1.बिहार डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट bihardeled.com पर जाएं. 

2.होमपेज पर उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.

3. अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.ऐसा करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर नजर आएगा.

5.अब रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के लिए संभाल कर रखें. 

UPSC ESE 2023: भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल, भरे जाएंगे 327 पद

Advertisement
Featured Video Of The Day
Turkey Fire: 66 लोगों की मौत, 50 घायल...तुर्की में आग बनी काल!