बिहार D.El.Ed संयुक्त परीक्षा 2020 परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, लेकिन अब अपनी फीस वापस लेना चाहते हैं तो उन्हें ये मौका मिल रहा है. बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने कहा है, कल से फीस रिफंड विंडो आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर उपलब्ध होगी.
ये है फीस रिफंड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाना होगा.
- फिर “Registration Form for D. El. Ed Joint Exam 2020 Payment Refund” लिंक पर क्लिक करें.
- अब “Grievance” लिंक पर क्लिक करें.
- अब फीस रिफंड फॉर्म भरने के लिए, आवेदकों को अपना रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉगिन करना होगा.
- उन्हें आवेदन पत्र जमा करते समय व्यक्तिगत विवरण, बैंक विवरण और पंजीकरण पर्ची भी अपलोड करनी होगी.
- बोर्ड ने कहा कि आवेदकों को रद्द चेक या अपनी बैंक पासबुक के पहले पृष्ठ को पीडीएफ फाइल के रूप में अपलोड करना होगा.
बीएसईबी ने कहा कि प्रपत्रों में सुधार के लिए पोर्टल को बाद में फिर से नहीं खोला जाएगा और आवेदन विंडो का विस्तार नहीं किया जाएगा.
Bihar D. El. Ed स्पेशल परीक्षा
BSEB बिहार D. El. Ed. का संचालन करेगा. ये परीक्षा 6 अप्रैल को होगी. 2017-19 बैच के लिए परीक्षा में अनुपस्थित या असफल रहे परीक्षार्थी इसमें उपस्थित हो सकते हैं.
बिहार D.El.d. विशेष परीक्षा पहले 17 मार्च से 21 मार्च, 2021 के बीच निर्धारित की गई थी, और एडमिट कार्ड जारी किए गए थे. हालांकि, बीएसईबी को "अपरिहार्य परिस्थितियों" के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी.