Bihar Board Matric Compartmental Results 2022: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) ने मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 (matric, Class 10 compartment, special exams) का परीक्षाफल जारी कर दिया है. परीक्षा फल को बिहार बोर्ड की वेबसाइट http://bsebresult.biharboardonline.com पर जारी किया गया है, इस परीक्षा में कुल 23.20 प्रतिशत छात्र सफल रहे हैं. बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 का परीक्षाफल 2022 जारी करने के साथ ही संपूर्ण परीक्षाफल मई माह में पूरा कर लिया गया है. समिति द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022, इंटरमीडिएट कंपाट्रमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 और मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 सभी का परिणाम मई 2022 माह में जारी कर दिया गया है.
मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा 2022 के कंपार्टमेंटल परीक्षा में कुल 57, 353 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें 33,961 छात्राएं और 23,392 छात्र थे. इस परीक्षा में सम्मिलित हुए विद्यार्थियों में से 13, 305 छात्र सफल रहे हैं, जो कुल का 23.20 प्रतिशत है.
बता दें कि बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में असफल विद्यार्थियों को मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा 2022 में सम्मिलित होने का अवसर समिति द्वारा प्रदान किया गया था. जिन विद्यार्थियों ने विभिन्न कारणों से मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 में सम्मिलित नहीं हो पाए विद्यार्थियों के लिए समिति द्वारा विशेष परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें सम्मिलित होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरे विद्यार्थियों को मैट्रिक के सभी विषयों में परीक्षा देने का अवसर प्रदान किया गया.
बिहार मैट्रिक कंपार्टमेंटल-सह-विशेष परीक्षा, 2022 का आयोजन राज्य के 114 परीक्षा केंद्रों पर 5 मई 2022 से 9 मई 2022 को किया गया था. समिति द्वारा मई माह में मैट्रिक कंपार्टमेंटल एवं सह विशेष परीक्षा 2022 का परीक्षाफल प्रकाशित करने का सीधा लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा, क्योंकि मैट्रिक कंपार्टमेंटल एवं विशेष परीक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थी उच्चतर कक्षाओं में नामांकन इसी सत्र में ले सकेंगे. जिससे उनका साल बच जाएगा.