Bihar Board 10th, 12th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और अब छात्रों को बोर्ड रिजल्ट 2024 का इंतजार है. खबर है कि बिहार बोर्ड (Bihar Board) 10वीं, 12वीं परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी करेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) मार्च के तीसरे सप्ताह में बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की घोषणा कर सकता है. बिहार बोर्ड रिजल्ट 2024 का कयास इस महीने इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया है और बोर्ड परीक्षा में टॉपर्स की इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
बीएसईबी कुछ ही दिनों में टॉपर्स की इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पूरी कर लेगा, यह प्रक्रिया पूरी होते ही बोर्ड रिजल्ट 2024 की घोषणा करेगा. ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड से 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में करता रहा है.
पिछले कुछ सालों से बिहार बोर्ड की परीक्षाएं सभी स्टेट बोर्ड यहां तक की सीबीएसई बोर्ड से भी पहले आयोजित की जा रही हैं. इस साल भी बिहार बोर्ड की परीक्षाएं 2024 पहले हुई हैं. ऐसे में बोर्ड परीक्षा पहले हुई है तो रिजल्ट भी पहले जारी होंगे. बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी को खत्म हुई थीं, इसलिए रिजल्ट 21 मार्च 2023 को जारी कर दिया गया था. इसलिए उम्मीद है कि इस साल बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 20 से 24 मार्च 2024 के बीच जारी कर दिया जाएगा. वहीं बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट (BSEB 10th Result 2024) होली के बाद या मार्च के अंतिम हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं. हालांकि बोर्ड ने अभी तक कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट डेट और टाइम के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है.