Bihar Board 12th Result 2024: 13 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार, बीएसईबी इंटर रिजल्ट की संभावित तिथि कल 

Bihar 12th Result 2024: बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाएंगे और आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर तुरंत उपलब्ध होंगे. बीएसईबी रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bihar Board 12th Result 2024: 13 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार
नई दिल्ली:

BSEB Bihar Board 12th Result 2024 Date and time: बिहार बोर्ड से इंटर की परीक्षा देने वाले छात्रों का बोर्ड रिजल्ट का इंतजार खत्म होने वाला है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने  इंटरमीडिएट रिजल्ट घोषित करने की सारी तैयारी कर ली है और रिजल्ट संभवतः 23 मार्च तक जारी किए जाएंगे. बोर्ड रिजल्ट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाएंगे और आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर तुरंत उपलब्ध होंगे.  जो छात्र 1 से 12 फरवरी, 2024 तक बिहार बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे बीएसईबी कक्षा 12वीं या इंटर रिजल्ट 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर और रोल कोड का इस्तेमाल करना होगा. 

Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट की डेट और टाइम का आज हो सकता है ऐलान, Check Updates

बीएसईबी रिजल्ट की घोषणा के साथ, इंटर टॉपर्स और पास प्रतिशत की लिस्ट भी जारी करेगा. बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2024 में पास होने के लिए छात्रों को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. इस साल 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा दी है. 

Advertisement

JNVST Class 6 Result 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 का रिजल्ट जल्द, पास होने के लिए इतने प्रतिशत अंक जरूरी, Category-wise Cutoff

Advertisement

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें | How to check BSEB Inter Result 2024

  • बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.

  • होमपेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज खुलेगा.

  • यहां स्टूडेंट अपनी स्ट्रीम दर्ज करें.

  • अब रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें. 

  • ऐसा करने के साथ रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

  • अब रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.

जामिया में UPSC सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए फ्री में कोचिंग, आवेदन 18 मार्च से, केवल इन्हें मिलेगा दाखिला

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?