बिहार बोर्ड: 29 अप्रैल से होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा, जानें- कब से भर सकेंगे फॉर्म

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल कम विशेष परीक्षा 2021 का आयोजन 29 अप्रैल से 10 मई तक करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

Bihar Board, 12th compartmental exam 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल कम विशेष परीक्षा  2021 का आयोजन  29 अप्रैल से 10 मई तक करेगा.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा 1 मई से शुरू होगी और 10  मई को संपन्न होगी.  जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे 5 अप्रैल से 10 अप्रैल, 2021 तक इस परीक्षा के लिए फॉर्म भर सकेंगे.

बीएसईबी ने यह घोषणा शुक्रवार 26 मार्च को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में की. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा करने के बाद, बोर्ड ने कहा कि इस परीक्षा के परिणाम मई में जारी होने की उम्मीद है. इससे पहले शुक्रवार को, BSEB ने कक्षा 12 के इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें 78.04% छात्र पास हुए.

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 में 1 से 13 फरवरी के बीच 1,473 परीक्षा केंद्रों पर 13.50 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए. इस साल इंटरमीडिएट परीक्षा में 13,40,266 छात्र शामिल हुए थे, 10,45,950 पास हुए थे.

Featured Video Of The Day
Hush Money Case: Donald Trump को राहत नहीं, हश मनी केस में कल सजा सुनाएगा कोर्ट | Breaking News
Topics mentioned in this article