Bihar Board 10वीं के नतीजों का इंतजार खत्म, अधिकारी ने कहा, बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2024 इस तारीख को 

Bihar Board 10th Result 2024 Date: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 देने वाले छात्रों को अपने बोर्ड रिजल्ट का इंतजार है. वहीं खबर है कि बोर्ड ने भी रिजल्ट की घोषणा की सारी तैयारी पूरी कर ली है. बीएसईबी 10वीं मैट्रिक के नतीजे... 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bihar Board 10th Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों का इंतजार खत्म
नई दिल्ली:

BSEB Bihar Board 10th Matric Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है और अब 10वीं रिजल्ट की बारी है. ताजा अपडेट में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट की लगभग सारी तैयारी कर ली है और बोर्ड किसी भी वक्त बीएसईबी 10वीं परीक्षा परिणाम की घोषणा कर सकता है. आजतक की खबर के मुताबिक बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट पर बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि इस महीने के अंत तक यानी 31 मार्च 2024 तक जारी किए जा सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर इसी हफ्ते पटना में प्रेंस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दोपहर 1.30 बजे तक नतीजों की घोषणा कर सकते हैं. 

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

बिहार बोर्ड ने अब तक रिजल्ट जारी करने की तारीख पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. हालांकि पिछले ट्रेंड के हिसाब से बीएसईबी 10वीं के नतीजे जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे. पिछले हफ्ते ही बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा परिणामों की घोषणा की थी. इसमें कुल 87.21 प्रतिशत छात्र-छात्राएं ने 12वीं की परीक्षा पास की. हर साल की तरह इस साल भी बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है. बीएसईबी रिजल्ट 2024 में लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास प्रतिशत बेहतर रहा है. 

Advertisement

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट

Advertisement

16 लाख स्टूडेंट को इंतजार

बीएसईबी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 में लगभग 16 लाख 94 हजार 781 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है. बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था.

Advertisement

JNVST Class 6 Result 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट इसी महीने, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी


 

Featured Video Of The Day
UP By Election Exit Poll: UP में जहां सबसे अधिक मुसलमान वहां SP को नुकसान | Party Politics | UP News