Bihar Board 10th Result 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 5 अप्रैल सोमवार को 3.30 बजे बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट 2021 की घोषणा करेगा. परिणाम बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. परिणाम इस वर्ष 16.8 लाख छात्रों के लिए जारी किया जाएगा, जिन्होंने इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा दी है. बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 17 फरवरी से 8 मार्च तक कक्षा 10वीं की परीक्षा आयोजित की थी. बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का परिणाम घोषित होने के बाद, बीएसईबी से संबद्ध स्कूलों में कक्षा 11वीं, 12वीं के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी.
BSEB 10th Result 2021: कब चेक करें रिजल्ट
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं कक्षा के परिणाम आज 3.30 बजे घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र परिणाम चेक कर सकेंगे.
कहां चेक करें रिजल्ट
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइटों 'biharboardonline.bihar.gov.in','onlinebseb.in', और 'biharboardonline.com' पर जारी किया जाएगा.
इनके अलावा रिजल्ट कुछ निजी वेबसाइटों 'indiaresults.com', और 'examresults.net' से भी देखा जा सकेगा.
BSEB 10th Result 2021: कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल कोड, रोल नंबर और जन्मतिथि डालें.
- सभी जानकारी को सबमिट कर दें.
- अब आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
10वीं कक्षा का रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी. पिछले साल 2020 में 10वीं कक्षा का रिजल्ट 26 मई को जारी किया गया था. हिमांशु राज ने 96.20 फीसदी अंकों के साथ 10वीं में टॉप किया था.