Bihar Board Matric Exam 2022: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कल से शुरू, पढ़ें एग्जाम से जुड़े जरूरी दिशानिर्देश

Bihar Class 10 Exam 2022: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 17 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. परीक्षा शुरू होने से पहले बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गाइडलाइंस जारी की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Bihar Class 10 Exam 2022: दो पालियों में होगा परीक्षा का आयोजन
नई दिल्ली:

Bihar Board Matric Exam 2022: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 17 फरवरी से शुरू होने वाली हैं. परीक्षा शुरू होने से पहले बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गाइडलाइन्स जारी की गई हैं. परीक्षा से जुड़ी इन गाइडलाइन्स के अनुसार छात्रों को सभी आवश्यक कोविड -19 संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा देते समय फेस मास्क पहनना होगा. इसके अलावा बिना प्रवेश पत्र के किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसलिए जो भी छात्र 17 फरवरी को बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं. वो अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर लें.

जारी किए गए जरूरी दिशानिर्देश के अनुसार उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ डिवाइस या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं है.

परीक्षा के समय बॉलपॉइंट पेन का ही प्रयोग किया जा सकता है.

पहली पाली यानी ग्रुप 1 की परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को सुबह 9:20 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना होगा. वहीं दूसरी पाली में आने वाले छात्रों को 1:35 तक अपने परीक्षा केंद्र पर आना होगा.

Advertisement

कल है गणित का एग्जाम

17 फरवरी, 2022 को बिहार बोर्ड की गणित की परीक्षा है. ये परीक्षा दो पाली में आयोजित होगी. जबकि 18 फरवरी को विज्ञान का पेपर है.

Advertisement

बोर्ड ने हाल ही में इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 आयोजित की थी, जो 2 फरवरी से 14 फरवरी, 2022 तक चली थी. वहीं 17 फरवरी से अब बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 (Bihar class 10 exam 2022) का संचालन होगा. जो कि 24 फरवरी 2022 तक चलेगी. रिपोर्ट के अनुसार, इस बार बिहार बोर्ड क्लास 10 एग्जाम (Bihar Board) में करीब 16.50 लाख छात्र  शामिल हो रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?