CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बड़ा फैसला, सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी, 1 अप्रैल से लागू होगा नियम

CBSE Board 2024: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 2024 अभी 2 अप्रैल तक चलेंगी. वहीं सीबीएसई बोर्ड के नए सेशन के तहत क्लासेस 1 अप्रैल से शुरू हो रही हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CBSE बोर्ड परीक्षाओं के बीच बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला
नई दिल्ली:

CBSE Board Class 3rd and 6th Syllabus Changed: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के बीच एक बड़ा फैसला लिया है. सीबीएसई ने कक्षा 3 और कक्षा 6 के पाठ्यक्रमों में बड़ा बदलाव किया है. बोर्ड ने इस शैक्षणिक वर्ष से इन दोनों कक्षाओं की किताबों को बदल दिया है. एनसीईआरटी (NCERT) यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के तहत शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में कक्षा 3, 6 में नया पाठयक्रम (New Course)  पढ़ाया जाएगा. सीबीएसई बोर्ड ने इस संबंध में सभी स्कूलों को दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं. 

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा खत्म, इस दिन आएगा रिजल्ट, नहीं मिलेगा इस साल से डिविजन, पर्सेंटज की जानकारी

सीबीएसई बोर्ड ने अपनी आधिकारिक अधिसूचना में कहा है कि एनसीईआरटी द्वारा कक्ष 6 के लिए एक ब्रिज कोर्स और कक्षा 3 के लिए संक्षिप्त दिशानिर्देश भी विकसित किए जा रहे हैं, ताकि छात्रों को एनसीएफ-एसई 2023 के अनुरूप पढ़ाई कराई जाए. हालांकि सीबीएसई को इसके लिए तैयारी करनी पड़ेगी, इसलिए बोर्ड स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों के लिए क्षमता निर्माण प्रोग्राम भी आयोजित करेगा. सीबीएसई ने अपने निर्देश में यह स्पष्ट किया है कि 1 अप्रैल 2024 से शुरू होने वाले शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.  

CUET UG 2024: सीयूईटी की परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, एनटीए ने फॉर्म भरने की डेट बढ़ाई, अब इस तारीख तक करें अप्लाई

एनसीईआरटी ने सीबीएसई को एक पत्र लिखकर कक्षा 3 और कक्षा 6 के लिए नया पाठ्यक्रम और नई पाठ्यपुस्तकों के जल्द से जल्द जारी किए जाने की जानकारी साझा की है. स्कूलों को वर्ष 2023 तक एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पाठ्यपुस्तको के स्थान पर कक्षा 3 और 6 के लिए इन नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों को पालन करना होगा. 

JNVST Class 6 Result 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट इसी महीने, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, Category-wise Cutoff

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिलने पर Rahul Gandhi ने कहा- Bihar में Double Engine Fail हुआ
Topics mentioned in this article