BHU SET 2021: बीएचयू स्कूल एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन शुरू, जानिए कब होगा एग्जाम

BHU SET 2021:  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BHU SET 2021: बीएचयू स्कूल एंट्रेंस परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं.
नई दिल्ली:

BHU SET 2021:  बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. सेंट्रल हिंदू बॉयज स्कूल और सेंट्रल हिंदू गर्ल्स स्कूल में कक्षा 6, 9 और 11 में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र आधिकारिक वेबसाइट bhuatline.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. विश्वविद्यालय 31 मार्च 2021 को ऑनलाइन BHU स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए (BHU SET) आवेदन विंडो को बंद कर देगा. यानी 31 मार्च आवेदन करने की अंतिम तारीख है.

कक्षा 6, कक्षा 9 और कक्षा 11 की आवेदन विंडो के साथ BHU ने LKG, नर्सरी और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए छात्रों को पंजीकृत करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल भी खोल दिया है. 

BHU स्कूल  एंट्रेंस टेस्ट 2021
बीएचयू स्कूल एंट्रेंस परीक्षा की तारीखों के अनुसार, कक्षा 6 में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा 14 जून 2021 को होगी और कक्षा 9 के लिए प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी. 

हालांकि, कक्षा 11वीं में आर्ट्स और कॉमर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षा 16 जून को होगी. क्लास 11 बायोलॉजी प्रोग्राम के लिए परीक्षा 17 जून को और क्लास 11 मैथ्स प्रोग्राम के लिए 18 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

एंट्रेंस परीक्षा बताई गई तारीखों पर सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 100 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे. प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 5 मई को जारी किए जाएंगे और परीक्षा की तारीखों तक डाउनलोड किए जा सकेंगे. 
 

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi से मुलाकात पर Shashi Tharoor ने जताई नाराजगी? Congress Party में अपने पद पर क्या बोले?
Topics mentioned in this article