BCECE 2020 Counselling Schedule: ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, 8 जनवरी से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

BCECE 2020 Counselling Schedule: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा 2020 (BCECE 2020) के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BCECE 2020 Counselling Schedule: ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी.
नई दिल्ली:

BCECE 2020 Counselling Schedule: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा 2020 (BCECE 2020) के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार बीसीईसीई काउंसलिंग 2020 के लिए आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के बीसीईसीई 2020 परिणाम में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के पात्र होंगे.

काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और सीट अलॉटमेंट के लिए च्वॉइस फिलिंग की आवेदन प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू होगी. उम्मीदवार 14 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे.

बिहार राज्य में स्नातक कृषि, फार्मेसी और स्वास्थ्य विज्ञान पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार BCECE 2020 काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.

बीसीईसीई 2020 काउंसलिंग दो राउंड में होगी- पहली और दूसरे में. बीसीईसीई 2020 काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं का एडमिट कार्ड, कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की कॉपी, बीसीईसीई आवेदन पत्र और प्रोविजनल अलॉटमेंट ऑर्डर सहित कुछ दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: iOS और Android पर कम ब्लूटूथ वॉल्यूम को कैसे ठीक करें? सीखिए