AYUSH NEET UG 2021 Counselling: राउंड 2 के लिए पंजीकरण का कल है अंतिम दिन, जल्दी करें

AYUSH NEET UG 2021 Counselling: पंजीकरण करने वाले छात्र 2 मार्च तक अपनी पसंद भर और लॉक कर सकते हैं. आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का परिणाम 5 मार्च को घोषित होगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
राउंड 2 पंजीकरण का कल है आखिर दिन
नई दिल्ली:

AYUSH NEET UG 2021 Counselling: आयुष नीट यूजी काउंसलिंग (AYUSH NEET UG 2021 Counselling) के लिए राउंड 2 पंजीकरण प्रक्रिया का कल आखिर दिन है. राउंड 2 काउंसलिंग में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aaccc.gov.in पर जाएं और 2 मार्च को दोपहर 3 बजे तक पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लें. इस अवधि के दौरान पंजीकरण करने वाले छात्र 2 मार्च तक अपनी पसंद भर सकते हैं और लॉक कर सकते हैं. आयुष नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 का परिणाम 5 मार्च को घोषित किया जाएगा.

आयुष काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवारों को बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS), बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (BUMS), बैचलर ऑफ आयुर्वेद, मेडिसिन एंड सर्जरी (BAMS) और बैचलर ऑफ सिद्ध मेडिसिन एंड सर्जरी (BSMS) पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है.

ऑल इंडिया कोटा सीटों (एआईक्यू सीटों) के लिए आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटि नीट यूजी (AACCC NEET UG ) काउंसलिंग चार राउंड-एआईक्यू राउंड 1, एआईक्यू राउंड 2, एआईक्यू मॉप-अप राउंड या राउंड 3 और एआईक्यू स्ट्रे वेकेंसी राउंड में आयोजित करता है.

अंतिम वेकेंसी राउंड में कोई नया पंजीकरण और विकल्प दाखिल नहीं होता है. तीसरे/मॉप-अप राउंड के दौरान भरे गए विकल्पों पर अंतिम वेकेंसी राउंड में आवंटन के लिए विचार किया जाएगा. आयुष एडमिशन सेंट्रल काउंसलिंग कमिटि के एक बयान में कहा गया है कि तीसरे/मॉप-अप राउंड के दौरान जमा किए गए विकल्पों के अनुसार सॉफ्टवेयर द्वारा सीटें आवंटित की जाएंगी.

 ये भी पढ़ें ः NEET UG Counseling 2021: नीट यूजी के राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, पेमेंट और च्वाइस फिलिंग की जानकारी यहां से लें

NEET UG Counselling 2021: नीट यूजी काउंसिलिंग का रिवाइज्ड शेड्यूल जल्द होगा जारी, चेक करते रहें वेबसाइट

Featured Video Of The Day
Bihar By Elections को लेकर Supreme Court पहुंचे Prashant Kishore, उपचुनाव की तारीख बदलने की है मांग
Topics mentioned in this article