ATMA 2021: एडमिट कार्ड हुए जारी, 14 फरवरी को होगी परीक्षा

ATMA 2021 Admit Card: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल (AIMS) ने ऑनलाइन मोड में ATMA 2021 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
ATMA 2021: एडमिट कार्ड हुए जारी.
नई दिल्ली:

ATMA 2021 Admit Card: एसोसिएशन ऑफ इंडियन मैनेजमेंट स्कूल (AIMS) ने ऑनलाइन मोड में ATMA 2021 एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. 14 फरवरी को होने वाले वाले AIMS टेस्ट में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट - www.atmaaims.com पर लॉग इन करके अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ATMA एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को पासवर्ड और परीक्षा की तारीखों सहित लॉगिन क्रेडेंशियल्स की जरूरत पड़ेगी.

ATMA 2021 एग्जाम COVID-19 स्थिति को देखते हुए और छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिमोट प्रोक्टोर्ड तरीके से ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा.

ATMA एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जो देशभर के बिज़नेस स्कूलों में MBA कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. उम्मीदवारों को 11 फरवरी को ATMA 2021 टेस्ट से पहले एक अनिवार्य मॉक टेस्ट देना होगा. छात्र वेबसाइट पर लॉगइन करके मॉक टेस्ट के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

ATMA Admit Card: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.atmaaims.com पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर कैंडिडेट्स लॉग इन पर जाएं. 
- अब अपनी लॉग इन डिटेल्स डालें.
- सभी जानकारी सबमिट करने के बाद ATMA 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case में Sanjay Roy के अलावा कई और? | Mamta Banerjee | RG Kar Rape Case
Topics mentioned in this article