AP SSC Time Table 2023: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने जारी की कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, अप्रैल में होगी परीक्षा

AP SSC Time Table 2023: आंध्र प्रदेश बोर्ड ने एसएससी यानी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है. आंध्र प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल, 2023 से शुरू होंगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
AP SSC Time Table 2023: आंध्र प्रदेश बोर्ड की 10वीं परीक्षा का डेटशीट जारी
नई दिल्ली:

AP SSC Time Table 2023: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (BSE) आंध्र प्रदेश ने सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट या कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है. एपी एसएससी टाइम टेबल के अनुसार, आंध्र प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 3 अप्रैल, 2023 से शुरू होंगी. पहले दिन छात्रों को लैंग्वेज का पेपर देना होगा. आंध्र प्रदेश कक्षा 10वीं की  परीक्षा एक ही पाली में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी. बोर्ड परीक्षाएं 18 अप्रैल तक आयोजित की जाएंगी. 

AP SSC Time Table 2023 इस लिंक से डाउनलोड करें

बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश (बीआईईएपी) ने एपी इंटर प्रथम वर्ष (कक्षा 11) और द्वितीय वर्ष (कक्षा 12) की अंतिम परीक्षा, 2023 के लिए डेट शीट भी जारी कर दी है. एपी इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा 15 मार्च से शुरू होगी और 4 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी. एपी इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा 16 मार्च से 4 अप्रैल, 2023 तक आयोजित की जाएगी.

SSC GD Constable Admit Card 2023: एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 10 जनवरी से, एडमिट कार्ड ssc.nic.in से डाउनलोड करें

एसएससी शैक्षणिक पाठ्यक्रम और ओएसएससी कोर्स के उम्मीदवारों दोनों के लिए सभी शैक्षणिक पाठ्यक्रम विषय या प्रश्नपत्र सामान्य हैं. गलत संयोजन प्रश्न पत्रों का उत्तर देने वाले छात्रों का प्रदर्शन रद्द कर दिया जाएगा.

NEET UG Counselling 2022: एमसीसी ने जारी किया बीडीएस और बीएससी नर्सिंग के मॉप-अप राउंड 2 का प्रोविजनल रिजल्ट 

AP SSC 2023 Date Sheet: ऐसे करें डाउनलोड

1.सबसे पहले आंध्र प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.ap.gov.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमपेज पर बाएं तरफ कक्षा 10वीं डेटशीट लिंक पर क्लिक करें.

3.अब डेटशीट लिंक पर क्लिक करें. ऐसा करने पर स्क्रीन पर बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल दिखाई देगा. 

4.इसके बाद एग्जाम शेड्यूल को डाउनलोड करें.  

5.अंत में बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का एक प्रिंट निकाल लें. 

BPSC Headmaster Result 2022: bpsc.bih.nic.in पर जारी होगा बीपीएससी हेडमास्टर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट, लेटेस्ट अपडेट

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attacked: सैफ पर हमला करने वाले शख्स का असली नाम क्या है?