विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2017

AP EAMCET 2017 का एडमिट कार्ड जारी

AP EAMCET 2017 का एडमिट कार्ड जारी
AP EAMCET 2017 Hall Ticket: शुरू हुई एग्जाम की उल्टी गिनती
आंध्र प्रदेश इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एपी-ईएएमसीईटी) 2017 के एडमिट कार्ड जारी खर दिए गए हैं. आंध्र प्रदेश स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने अपनी आधिकाारिक वेबसाइट पर 19 अप्रैल, 2018 को एडमिट कार्ड जारी किए जाने की सूचना दी थी. इसके अलावा जवाहरलाल नेहरु टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जेएनटीयू), काकीनाडा ने भी इस बात की जानकारी दी थी कि एडमिट कार्ड 19 अप्रैल को जारी किए जाएंगे. 

परीक्षा के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 17 मार्च 2017 को खत्म हुई थी. हालांकि लेट फीस 10 हजार रुपये के साथ 22 अप्रैल, 2017 तक आवेदन किया जा सकता है.

यह प्रवेश परीक्षा इंजीनियरिंग, बॉयो-टैक्नोलॉजी, बीटेक (डेरी टेक्नोलॉजी), बीटेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग), बीटेक फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी, बीएससी (एग्रीकल्चर), बीएससी होर्टिकल्चर, बीवीएसी, एएच, बीएफएससी, बीफार्मा, डीफार्मा आदि कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है. एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 24 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच होगा. वहीं एग्रीकल्चर प्रवेश परीक्षा 28 अप्रैल को आयोजित करवाई जाएगी. परीक्षाएं दो शिफ्ट में होगी. पहली शिफ्ट 10 बजे से 1 बजे तक और दूसरी 2.30 बजे से 5.30 बजे तक होगी. 
ap eamcet 2017
जल्द जारी होगा AP EAMCET 2017 Hall Ticket

अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एपी ईएएमसीईटी की वेबसाइट sche.ap.gov.in/EAMCET पर जाएं और वहां “Halltickets for APEAMCET-2017 are available for download” पर क्लिक करें.

नई विंडो खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशिन नंबर और जन्मतिथि डालें. सब्मिट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. 

प्रीलिमिनेरी की 29 अप्रैल, 2017 को जारी होगी. किसी भी प्रश्न के उत्तर को 2 मई, 2017 तक चुनौती दी जा सकती है. 

मिशन एडमिशन 2017 से जुड़ी अन्‍य जानकारी के लिए यहां क्‍लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
TET Exam 2024: महाराष्ट्र में प्राथमिक शिक्षकों के लिए TET परीक्षा अनिवार्य, यह नियम अनुकंपा पर नियुक्त टीचरों पर लागू होगी
AP EAMCET 2017 का एडमिट कार्ड जारी
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Next Article
IP University Admission 2024: आईपी यूनिवर्सिटी में फॉर्मेसी के नए पाठ्यक्रम को मंजूरी,  डी फॉर्मा के 60 और बी फॉर्मा की 100 सीटें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com