Allahabad University Admission: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के कई विभागों ने पीजी में दाखिले के लिए कटऑफ जारी कर दिया है. कटऑफ जारी होने के बाद यूनिवर्सिटी शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिया 21 सितंबर 2022 से शुरू करने वाला है. एडमिशन की प्रक्रिया और फीस सबमिट करने की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में की जाएगी. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने सभी विभागों को यूटिलाइजेशन रजिस्टर लाइसेंस (यूआरएल) जारी कर दिया है. 21 सितंबर को बनर्जी वायुमंडलीय एवं समुद्ध अध्यन केंद्र और मास्टर इन डबलमेंट स्टडीज में प्रवेश के लिए छात्रों को बुलाया गया है. सभी विभागों को लॉगिन और आईडी पासवर्ड दिए गए हैं.
NEET UG Counselling 2022 इसी महीने से शुरू, लेटेस्ट अपडेट पढ़ें
कटऑफ के अनुसार छात्रों को दाखिले के लिए विभाग जाना होगा. इसके बाद छात्रों को शैक्षिक डॉक्यूमेंट्स को सत्यापन करना होगा. पीजीएटी का रोल नंबर जैसे ही छात्र यूआरएल पर डालेंगे छात्र का इंटमिशेन कार्ड खुल जाएगा. विभाग इसका प्रिंट संबंधित छात्र को देगा. छात्र को तीन दिन के भीतर पीजी एडमिशन फीस को जमा करना होगा और रसीद को डाउनलोड कर विभाग में दिखाना होगा. इसके बाद प्रवेश कार्ड जारी किया जाएगा.
AAI जूनियर एग्जिक्यूटिव एटीसी रिजल्ट aai.aero पर घोषित, डायरेक्ट इस लिंक से चेक करें
विभागों द्वारा जारी कटऑफ अंक
-बॉटनी विभाग में 26 सितंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक 166 या अधिक अंक अनारक्षित वर्ग, 150 या अधिक ओबीसी वर्ग, 140 या अधिक एससी वर्ग और एसटी वर्ग के छात्रों को उपस्थित होना होगा.
-एग्रीकल्चर बॉटनी में 26 सितंबर को सुबह नौ से 11 बजे तक 110 या अधिक अंक अनारक्षित वर्ग, 92 या अधिक ओबीसी, एससी एवं एसटी वर्ग के सभी छात्रों को उपस्थित होना होगा.
-अर्थशास्त्र में 23 सितंबर को सुबह 11.30 बजे 123 या अधिक अंक अनारक्षित एवं सभी एसटी वर्ग के छात्रों को उपस्थित होना होगा.
-महिला अध्ययन में 23 सितंबर को सुबह 11 से अपराह्न दो बजे तक 142.80 या अधिक अंक अनारक्षित, 139 या अधिक अंक ईडब्ल्यूएस, 105.40 या अधिक ओबीसी और सभी एससी एवं एसटी वर्ग के छात्रों को उपस्थित होना होगा.