विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2017

AKTU UPSEE 2017: एडमिट कार्ड जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड

AKTU UPSEE 2017: एडमिट कार्ड जारी, ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे करें डाउनलोड
नई दिल्‍ली: एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) ने उत्तर प्रदेश इंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीएसईई) का एडमिट कार्ड जारी 11 अप्रैल 2017 को कर दिया. परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडिडेट इसे यूपीएसईई की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार एडमिट कार्ड को 7 अप्रैल 2017 को ही जारी किया जाना था, लेकिन इसे चार दिन की देरी से जारी किया गया है. शेड्यूल के अनुसार उत्तर प्रदेश इंट्रेंस एग्जामिनेशन 2017 का आयोजन 16, 22 और 23 को होना है.

अगर कैडिडेट को यूपीएसईई 2017 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत आ रही है तो वे टोल फ्री नंबर 1800-180-0161 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कॉल कर सकते हैं. या helpdeskupsee17@gmail.com पर ई-मेल करके भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
 
aktu upsee 2017

यूपीएसईई 2017 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- AKTU की ऑफिशियल वेबसाइट (aktu.ac.in) पर जाएं.

- 'UP State Entrance Examination (UPSEE) – 2017' लिंक पर क्लिक करें.

- इसके बाद UPSEE admit card पर क्लिक करें.

- इसके बाद लॉग-इन पेज पर एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर सब्मिट करें.

- एडमिट कार्ट को डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें.
एग्जाम शेड्यूल
बीटेक, बीएआरसीएच, बीफार्मसी (ओएमआर टेस्ट, पेपर्स 1, 2, 3 और 4) - 16 अप्रैल 2017.
बीएचएमसीटी, बीएफएडी, बीएफए, बीटेक द्वितीय वर्ष की सीधी भर्ती, बीफार्मा (कम्प्यूटर आधारित पेपर 5, 6, 7 और 8) - 22 अप्रैल 2017.
एमबीए, एमसीए, एमसीए द्वितीय वर्ष में डायरेक्ट एंट्री (कंप्यूटर आधारित पेपर 9, 10 और 11) - 23 अप्रैल 2017.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
UPSEE, UPSEE 2017 Admit Card, UPSEE 2017, AKTU, AKTU Admit Card, AKTU UPSEE Admit Card, एकेटीयू, एकेटीयू 20017, यूपीएसईई, यूपीएसईई 2017, यूपीएसईई एडमिट कार्ड
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com