AKTU Semester Exams 2019-20: फाइनल ईयर के छात्रों के लिए इस दिन से शुरू होंगे सेमेस्टर एग्जाम, जानिए डिटेल

AKTU Semester Exams 2019-20: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्र जो COVID-19 महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें अब 7 जनवरी 2021 से परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जा रहा है.  

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AKTU Semester Exams 2019-20: फाइनल ईयर के छात्रों के लिए इस दिन से शुरू होंगे सेमेस्टर एग्जाम.
नई दिल्ली:

AKTU Semester Exams 2019-20: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के अंतिम वर्ष के छात्र जो COVID-19 महामारी के कारण शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए सेमेस्टर परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सके थे, उन्हें अब 7 जनवरी 2021 से परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जा रहा है. यानी जो उम्मीदवार कोरोनावायरस की वजह से परीक्षा नहीं दे पाए थे, वे अब 7 जनवरी से होने वाली परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 

इसके अलावा, पहले, दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों की सब-सेमेस्टर परीक्षा, जिसे महामारी की वजह से रोक दिया गया था, वे भी 7 जनवरी 2021 से फिर से आयोजित की जाएंगी. 

संक्रमण को रोकने के लिए AKTU ने कर्मचारियों को परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए अस्थायी परीक्षा केंद्रों की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. 

भारत सरकार द्वारा जारी सभी कोविड -19 सुरक्षा प्रोटोकॉल और SOP को ध्यान में रखकर परीक्षा आयोजित की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Delhi News: दिल्ली HC ने Bikaner House की कुर्की के दिए आदेश | Patiala House Court |Sawaal India Ka