AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी, Class 6, 9वीं में मिलेगा दाखिला, 28 को होगी परीक्षा 

AISSEE 2024: देश में 51 सैनिक स्कूल हैं. इन स्कूलों में दाखिले के लिए स्टूडेंट को सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है. इस साल यह परीक्षा जनवरी में आयोजित की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
AISSEE सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी
नई दिल्ली:

AISSEE Admit Card 2024: जनवरी में सैनिक स्कूल की भर्ती परीक्षा होने वाली है, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम (AISSEE 2024) के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन छात्र-छात्राओं ने सैनिक स्कूलों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा फॉर्म को भरा है, वे एआईएसएसईई सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2024 आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा. 

UGC NET और नेट जेआरएफ में क्या होता है अंतर, पास करने के लिए चाहिए कितने अंक, किसे मिलता है JRF

देश में 51 सैनिक स्कूल हैं. इन स्कूलों में दाखिले के लिए हर साल एआईएसएसईई 2024 यानी ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है. यह परीक्षा 28 जनवरी को होगी. परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सैनिक स्कूलों के क्लास 6 और 9वीं में एडमिशन मिलता है. 

भारत में फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट, इन यूनिवर्सिटीज की डिग्री हायर एजुकेशन और जॉब्स के लिए Not Valid

यदि किसी स्टूडेंट को एआईएसएसईई 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में परेशानी होती है तो वह एनटीए से संपर्क कर सकता है. एनटीए ने आधिकारिक नोटिस में कहा, "एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी कठिनाई या उसमें मौजूद डेटा में विसंगति के मामले में, उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर कॉल कर सकते हैं या एनटीए को aissee@nta.ac.in पर लिख सकते हैं." 

CTET 2023: सीटीईटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो भूलकर भी न पहनें ये चीजें वरना हो जाएंगे परीक्षा से बाहर 

Advertisement

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें |  How to download AISSEE Admit Card 2024

  • एनटीए एआईएसएसईई की आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ईमेल आईडी और जन्मतिथि जैसे लॉगिन विवरण दर्ज करें.

  • अब 'डाउनलोड एआईएसएसईई सैनिक स्कूल एडमिट कार्ड 2024' लिंक पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर सैनिक स्कूल हॉल टिकट डाउनलोड हो जाएगा. 

  • विवरण का जांच कर AISSEE सैनिक स्कूल हॉल टिकट का प्रिंटआउट निकालें. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Exit Poll: बढ़ा हुआ मतदान और नए एग्ज़िट पोल्स महाराष्ट्र में क्या कर रहे हैं इशारा?