AISSEE 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2021 की आंसर की जारी कर दी है. इसके साथ ही उम्मीदवारों की ओएमआर रिस्पॉन्स शीट भी 4 मार्च को जारी कर दी गई हैं. उम्मीदवार आंसर की और ओएमआर रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जा सकते हैं.
आंसर की और ओएमआर रिस्पॉन्स शीट कल, 6 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगी. उम्मीदवार जो किसी भी उत्तर या ओएमआर शीट से संतुष्ट नहीं हैं, वे शुल्क का भुगतान करके आंसर की पर आपत्ति उठा सकते हैं.
AISSEE 2021 answer key, OMR response sheet
ओएमआर उत्तर पुस्तिकाओं को चुनौती देने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा, जो वापस नहीं की जाएगी. वहीं, AISSEE आंसर की के लिए प्रति प्रश्न 200 रुपये का भुगतान करके चुनौती दी जा सकती है.
Sainik School Entrance Exam Answer Key: आंसर की पर ऐसे उठा सकते हैं आपत्ति
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://aissee.nta.nic.in पर जाएं.
- इसके बाद “Display OMR answer sheet/Challenge recorded response & answer key” लिंक पर क्लिक करें.
- अपने क्रेडेंशियल्स की मदद से लॉग इन करें.
- इसके बाद ‘Challenge(s) regarding Answer Key' पर क्लिक करें.
- अब आप आंसर की पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं.
- सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें.
- अब नीचे जाकर ‘Save your Claim' पर क्लिक करें और अगले पेज पर जाएं.
- आपको वो सभी प्रश्न दिखाई देंगे, जिन्हें आपने चुनौती दी है.
- इसके बाद ‘Save your Claim and Pay Fee Finally' पर क्लिक करें.
- अब आप फीस का भुगतान करें.
उम्मीदवारों की चुनौतियों की जांच करने के बाद NTA अंतिम आंसर की जारी करेगी. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा का परिणाम अंतिम आंसर की जारी होने के बाद जल्द ही जारी होने की उम्मीद है.