AIIMS NExT 2023: नेक्सट मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका, शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे फॉर्म 

NExT Mock Test 2023: नेक्सट मॉक टेस्ट का आयोजन 28 जुलाई को किया जाना है. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. वहीं आज एम्स मॉक नेशनल एग्जिट टेस्ट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख है. 

Advertisement
Read Time: 19 mins
AIIMS NExT 2023: नेक्सट मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन करने का आखिरी मौका
नई दिल्ली:

NExT Mock Test 2023: एम्स मॉक नेशनल एग्जिट टेस्ट (नेक्सट 2023) के लिए पंजीकरण की विंडो आज, 10 जुलाई को बंद कर दी जाएगी. देश भर के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कार्यक्रमों के अंतिम वर्ष में नामांकित छात्र एम्स की आधिकारिक वेबसाइट next.aiimsexams.ac.in पर मॉक परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. नेक्सट मॉक टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 जून से शुरू हुई थी, जो आज समाप्त हो रही है. मॉक टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म आज शाम 5 बजे तक भरे जाएंगे. वहीं उम्मीदवार 11 से 12 जुलाई की शाम 5 बजे तक पंजीकरण की स्थिति और बेसिक इंफॉर्मेशन की जांच कर सकते हैं. नेक्सट मॉक टेस्ट की अंतिम स्वीकृति का स्टेटस 13 जुलाई शाम 5 बजे तक चेक किया जा सकता है. 

Advertisement

दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद

नेक्सट मॉक टेस्ट 

नेक्सट मॉक टेस्ट का आयोजन 28 जुलाई को किया जाना है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक जबकि पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया जाएगा. साल 2024 में पीजी प्रोग्रामों में प्रवेश के लिए नीट पीजी की जगह नेक्सट का आयोजन किया जाएगा. 

NEET UG Counselling 2023: नीट काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन का शेड्यूल 13 जून तक होगा जारी! जानिए काउंसलिंग प्रोसेस और डॉक्यूमेंट्स पर मेजर अपडेट

Advertisement

नेक्सट मॉक टेस्ट की फीस

सामान्य या ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 2,000 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का शुल्क देना होगा. दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को नेक्सट के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा. 

Advertisement

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 का ऐलान, 10वीं, 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन हुए शुरू, जानें कब तक भरे जाएंगे फॉर्म और कितनी है फीस 

Advertisement

नेक्सट मॉक टेस्ट के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन | How to Register for NExT mock test 2023

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट next.aiimsexams.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर ‘Important Announcement' टैब पर 'नेशनल एग्जिट टेस्ट (NExT) का मॉक/प्रैक्टिस टेस्ट' लिंक पर क्लिक करें. 
  • एक नई विंडो दिखाई देगी. जहां लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे कि आपकी पंजीकरण आईडी और परीक्षा विशिष्ट कोड दर्ज करें.
  • नेक्सट मॉक टेस्ट 2023 आवेदन पत्र भरें और परीक्षा शुल्क का भुगतान करें.
  • पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए नेक्सट मॉक टेस्ट 2023 आवेदन पत्र जमा करें.
  • भविष्य के लिए नेक्सट मॉक टेस्ट 2023 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें.
Featured Video Of The Day
18th Lok Sabha News: विकास के लिए Modi सरकार 3.0 किन क्षेत्रों में करने जा रही है बड़ा बदलाव?
Topics mentioned in this article