AIBE 18 Result 2024: ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम के नतीजे घोषित, एआईबीई स्कोर कार्ड लिंक

AIBE 18 Result 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE) 18वें रजिल्ट 2024 जारी कर दिया है. काउंसिल ने रिजल्ट के साथ स्कोर कार्ड भी जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AIBE 18 Result 2024: ऑल इंडिया बार काउंसिल एग्जाम के नतीजे घोषित
नई दिल्ली:

AIBE 18 Result 2024 Declared: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार एग्जाम के 18वें एडमिशन के नतीजे घोषित कर दिए हैं. काउंसिल ने एआईबीई 18वीं रिजल्ट (AIBE 18 Result 2024) के साथ ही स्टूडेंट के स्कोर कार्ड को भी जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (AIBE 18 or XVIII 2024) में शामिल हुए हैं, वे अब अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट allindiabarexnation.com या barcouncilofindia.org पर जाकर देख सकते हैं. एआईबीई 18वीं स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को लॉगिन क्रेडेंशियल यानी यूजर आईडी और पासवर्ड का प्रयोग करना होगा. एआईबीई 18वीं परीक्षा का आयोजन 10 दिसंबर 2023 को किया गया था. 

CBSE Class 12 Result 2024: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम इस तारीख को घोषित करेगा, सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट 

बार काउंसिल ने रिजल्ट के साथ एक नोटिस भी जारी किया है. काउंसिल ने नोटिस में बताया कि एआईबीई 18 में पूछे गए सात प्रश्नों को वापस ले लिया गया है और रिजल्ट 100 के बजाय 93 प्रश्नों के आधार पर तैयार किया गया है. इसके अलावा पासिंग मार्क्स की गणना 93 अंकों में से 45 प्रतिशत के रूप में की गई है. सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पास प्रतिशत 45 के बजाय 42 है. इसी तरह, एससी, एसटी और विकलांग श्रेणियों के लिए, पाससिंग मार्क्स की गणना 93 के 40 प्रतिशत के रूप में की जाती है, जो इसे 37 बनाता है.

CBSE बोर्ड ने 20 स्कूलों की मान्यता की रद्द, Unaffiliated स्कूलों  की लिस्ट जारी, दिल्ली के ये स्कूल शामिल, लिस्ट देखें

बीसीआई ने नोटिस में कहा, “जिन उम्मीदवारों ने नामांकन प्रमाण पत्र के बजाय अन्य दस्तावेज अपलोड किए हैं, उनके परिणाम रोक दिए गए हैं. उन उम्मीदवारों को 10 अप्रैल, 2024 से पहले अपना नामांकन प्रमाण पत्र ईमेल पते bci.helpdesk@smartexams.in पर भेजना होगा. ऐसे उम्मीदवारों के परिणाम 15 अप्रैल, 2024 तक घोषित किए जाएंगे.”

JNVST Class 6 Result 2024: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 रिजल्ट इसी महीने, पास होने के लिए इतने अंक जरूरी, Category-wise Cutoff

Advertisement

एआईबीई 18वें परीक्षा 10 दिसंबर 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन एक सर्टिफिकेट परीक्षा है, जो लॉ ग्रेजुएट को भारत में अदालत में प्रैक्टिस करने में सक्षम बनाती है.

Featured Video Of The Day
Trump Putin Meeting: Alaska में पुतिन-ट्रंप की मुलाकात में नहीं निकला कोई समझौता