AIBE XVI Exam 2021: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-16 की तारीख घोषित, जानिए कब होगी परीक्षा

AIBE XVI Exam DATE 2021: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने जानकारी दी है कि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-16 या AIBE XVI 30 मई को आयोजित किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
AIBE XVI Exam 2021: ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-16 की तारीख घोषित.
नई दिल्ली:

AIBE XVI Exam DATE 2021: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने जानकारी दी है कि ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन-16 या AIBE XVI 30 मई को आयोजित किया जाएगा. यह परीक्षा पहले 30 अप्रैल के लिए निर्धारित की गई थी. लेकिन मार्च के महीने में बीसीआई ने परीक्षा को स्थगित कर दिया था. अब यह परीक्षा 30 मई को आयोजित होगी. इसके अलावा परिषद ने आवेदन की समय सीमा को भी बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया है.

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
नए शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा शुल्क का भुगतान 4 मई तक किया जा सकता है. वहीं, एडमिट कार्ड 12 मई को जारी किए जाएंगे.

AIBE 16 Exam: परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aibe16.allindiabarexamination.com पर जाएं.
- अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें.
- अब जरूरी जानकारी के साथ एप्लिकेशन फॉर्म भरें. 
- अब AIBE 16 रजिस्ट्रेशन फीस जमा करें. 
- अब AIBE XVI एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट कर दें.
- अब फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. 

AIBE परीक्षा क्या है?

AIBE एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. लॉ ग्रेजुएट्स और लॉ प्रोग्राम्स के अंतिम वर्ष के छात्र या अंतिम सेमेस्टर में पढ़ने वाले छात्र इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. AIBE पास करने के बाद, उम्मीदवारों को सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (सीओपी) दिया जाता है,  जो उन्हें भारत में कानून की प्रैक्टिस करने की अनुमति देता है. 

Featured Video Of The Day
Chandan Gupta Murder Case में सभी 28 दोषियों को NIA कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद | Breaking News
Topics mentioned in this article