देश भर के डाकघरों को 'भुगतान बैंकों' में तब्दील किया जाएगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

देश भर के डाकघरों को 'भुगतान बैंकों' में तब्दील किया जाएगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रतीकात्मक तस्वीर

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि देश भर के डाकघरों को 'भुगतान बैंकों' में तब्दील किया जाएगा. देश की स्वतंत्रता की 70वीं वर्षगांठ के मौके पर लाल किले की प्राचीर से भाषण देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "डाकघरों को भुगतान बैंकों में तब्दील किया जाएगा."

उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से बैंकों का एक जाल तैयार होगा, जिससे लोगों को मदद मिलेगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रौद्योगिकी के आगमन से डाकघर अप्रासंगिक होते जा रहे थे और सरकार का ध्यान इसे प्रासंगिक बनाए रखना है.
 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com