मिशन मोड में किया जाएगा पर्यटन का प्रोत्साहन: वित्त मंत्री सीतारमण

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण (Finance Minister Sitharaman) ने कहा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र में अभी बहुत संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता के लिए व्यापक अवसर भी हैं.’’

मिशन मोड में किया जाएगा पर्यटन का प्रोत्साहन: वित्त मंत्री सीतारमण

बजट 2023 पेश करती हुईं वित्त मंत्री सीतारमण

नयी दिल्‍ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में अपना पांचवां बजट पेश कर दिया है. बजट में कई तरह की घोषणाएं की गई हें. वहीं वित्त मंत्री पयर्टन को प्रमोट करने पर भी बल दिया है. उन्‍होंने कहा कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों को एकसाथ लाकर और निजी-सार्वजनिक भागीदारी के साथ पर्यटन को प्रोत्साहन मिशन मोड में किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए इस बात पर जोर भी दिया कि भारत में स्थानीय और विदेशी पर्यटकों के लिए ‘असीम आकर्षण'है.

सीतारमण ने कहा, ‘‘पर्यटन क्षेत्र में अभी बहुत संभावनाएं हैं. इस क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता के लिए व्यापक अवसर भी हैं.''

उन्होंने कहा, कि राज्यों की सक्रिय भागीदारी, सरकारी कार्यक्रमों को एकसाथ लाकर और निजी-सार्वजनिक भागीदारी के साथ पर्यटन को प्रोत्साहन मिशन मोड में किया जाएगा.

इसके अलावा, कंपनियों द्वारा पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ और जिम्मेदार कार्यों को प्रोत्साहित करने के लिए एक हरित ऋण कार्यक्रम को अधिसूचित किया जाएगा.

वित्त मंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि देश घरेलू और विदेशी पर्यटकों के लिए "अत्यधिक आकर्षण" प्रदान करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, "पर्यटन में दोहन की बड़ी संभावना है. इस क्षेत्र में विशेष रूप से युवाओं के लिए नौकरियों और उद्यमिता के लिए बड़े अवसर हैं."



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)