Share Market : रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा बाजार, IT, FMCG शेयरों ने निफ्टी को 16,600 के पार पहुंचाया

Sensex, Nifty today: आज घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट में ओपनिंग हुई थी लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में तेजी दिखाई दी. आईटी और एफएमसीजी शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है. क्लोजिंग में सेंसेक्स 55,792.27 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है.

Share Market : रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा बाजार, IT, FMCG शेयरों ने निफ्टी को 16,600 के पार पहुंचाया

सेंसेक्स-निफ्टी की रिकॉर्ड रैली जारी.

मुंबई:

घरेलू शेयर बाजारों में एक बार फिर दोनों बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई स्तर पर चढ़कर बंद हुए हैं. गिरावट में ओपनिंग हुई थी लेकिन कारोबार के आखिरी घंटे में तेजी दिखाई दी. आईटी और एफएमसीजी शेयरों में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है. क्लोजिंग में सेंसेक्स 209.69 अंक की बढ़त के साथ 55,792.27 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 51.55 अंक के लाभ से 16,614.60 अंक के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया है.

अगर ओपनिंग को देखें तो बैंकिंग, फाइनेंशियल, ऑटो और मेटल शेयरों में गिरावट और एशियाई बाजारों में मिले-जुले संकेतों के बीच सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान में खुले थे. ओपनिंग में सेंसेक्स 119.91 अंक यानी 0.22% गिरकर 55,462.67 के लेवल पर पहुंच गया. वहीं, निफ्टी भी 37.80 अंक यानी 0.23% गिरकर 16,525.20 पर आ गया.

बाजार खुलने के बाद लगभग 897 शेयरों में तेजी आई है. 782 शेयर गिरे. सेंसेक्स पर सबसे ज्यादा गिरावट HDFC बैंक, ICICI बैंक, HDFC, Axis बैंक, इन्फोसिस और मारुति सुजुकी में दर्ज हुई.  सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत से अधिक की बढ़त टेक महिंद्रा में हुई. इसके अलावा एशियन पेंट्स, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया बढ़ने वाले दिग्गज शेयरों में शामिल थे.
हालांकि, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, मारुति और आईसीआईसीआई बैंक में गिरावट हुई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अगर एशियाई बाजारों की बात करें तो नकारात्मक रुख दिखा. हॉन्ग कॉन्ग के हांग सेंग इंडेक्स में 0.64 फीसदी की गिरावट आई. शंघाई के इंडेक्स में 0.5 और ताइवान के इंडेक्स में 0.3 फीसदी की गिरावट आई.