खास बातें
- इसके तहत खाताधारण एसबीआई एटीएम पर धन हस्तांतरण कर सकेंगे
- इसके लिए उन्हें पहचान के तौर पर अपना मोबाइल नंबर देना होगा
- बैंक के किसी भी खाते से 10,000 रुपये तक के हस्तांतरण की छूट होगी
मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने मंगलवार को एक नई भुगतान प्रणाली शुरू की है जिसमें उसके एटीएम पर खाताधारक बिना डेबिट कार्ड के धन हस्तांतरण कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहचान के तौर पर अपना मोबाइल नंबर देना होगा।
देश के सबसे बड़े बैंक ने एक बयान में कहा कि इस सुविधा के तहत बैंक के किसी भी खाते से 10,000 रुपये तक के हस्तांतरण की छूट होगी और इस धन को प्राप्तकर्ता त्वरित धन हस्तांतरण की सुविधा वाले एटीएम से बिना किसी डेबिट कार्ड का प्रयोग किए निकाल सकेगा।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)