यह ख़बर 02 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आरआईएल फिर बनी सबसे मूल्यवान कंपनी

खास बातें

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब शुक्रवार को फिर से ओएनजीसी से छीन लिया।
मुंबई:

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब शुक्रवार को फिर से ओएनजीसी से छीन लिया।

घरेलू बाजार पूंजीकरण सूची में आरआईएल के फिर से अव्वल कंपनी बनने से ओएनजीसी बहुत कम समय के लिए ही अव्वल कंपनी रह सकी। ओएनजीसी ने गुरुवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को पीछे छोड़ते हुए अव्वल कंपनी का तमगा हासिल किया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आज कारोबार के अंत में आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 2,89,078 करोड़ रुपये रहा, जबकि ओएनजीसी का बाजार पूंजीकरण 2,84,427 करोड़ रुपये रहा। जहां आरआईएल का शेयर 0.78 प्रतिशत उपर 893.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ, वहीं ओएनजीसी 2.12 प्रतिशत टूटकर 332.45 रुपये पर आ गया।