यह ख़बर 25 अक्टूबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया विंडोज-8

खास बातें

  • एप्पल और गूगल के एंड्रायड से मिल रही टक्कर के बीच माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अग्रणी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नवीनतम संस्करण विंडोज-8 गुरुवार को पेश किया जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सभी कंप्यूटरों, टैबलेट एवं स्मार्टफोन पर काम करेगा।
नई दिल्ली:

एप्पल और गूगल के एंड्रायड से मिल रही टक्कर के बीच माइक्रोसॉफ्ट ने अपने अग्रणी ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नवीनतम संस्करण विंडोज-8 गुरुवार को पेश किया जिसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सभी कंप्यूटरों, टैबलेट एवं स्मार्टफोन पर काम करेगा।

विंडोज-8 को टच स्क्रीन (टैबलेट के साथ) और माउस एवं कीबोर्ड (डेस्कटॉप) से चलाया जा सकता है। नया ऑपरेटिंग सिस्टम एक नए स्टार्ट स्क्रीन के साथ आया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

माइक्रोसॉफ्ट इंडिया के चेयरमैन भास्कर प्रमाणिक ने बताया, ‘यह हमारे लिए सबसे बड़ी पेशकशों में से एक है। विंडोज-8 को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह सभी प्लेटफॉर्मों पर काम करेगा।’ विशेषज्ञों के मुताबिक, जहां माइक्रोसॉफ्ट का डेस्कटाप खंड में अब भी दबदबा है, स्मार्टफोन और टैबलेट खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी घटी है और इन खंडों में गूगल के एंड्रायड एवं एप्पल का दबदबा है।