Maruti Jimny with 5 doors Launch: लॉन्च हुई 5 दरवाजों वाली 'जिम्नी', जानें कीमत और खास फीचर्स

BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान कंपनी ने इस कार की कीमत और इसके फीचर्स पर से पर्दा उठा दिया है. Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपए तय की गई है.

Maruti Jimny with 5 doors Launch: लॉन्च हुई 5 दरवाजों वाली 'जिम्नी', जानें कीमत और खास फीचर्स

मारुति ने ऑटो एक्स्पो में इसकी झलक दिखाई थी.

नई दिल्ली:

Maruti Jimny with 5 doors Launch: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India Ltd.) ने बुधवार को अपनी दमदार ऑफ-रोड SUV मारुति जिम्नी (Maruti Jimny) को लॉन्च कर दिया है. गाड़ियों के शौकीनों को लंबे समय से 5 दरवाजों वाली इस Maruti Jimny का इंतजार था.

BSE यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में फाइलिंग के दौरान कंपनी ने इस कार की कीमत और इसके फीचर्स पर से पर्दा उठा दिया है. Maruti Jimny की शुरुआती कीमत 12.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 15.05 लाख रुपए तय की गई है.

ये कार आपको 7 कलर ऑप्शन्स में मिलेगी. ब्लैक रूफ के साथ सिजलिंग रेड, ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो कलर, ब्लूइश ब्लैक, नेक्सा ब्लू, ग्रेनाइट ग्रे, सिजलिंग रेड और पर्ल आर्कटिक व्हाइट.

₹960 करोड़ का इन्वेस्टमेंट
मारुति सुजुकी, ग्लोबली 3 दरवाजों वाले मॉडल बेचता है. इसने पहली बार 5 दरवाजे वाला संस्करण लॉन्च किया है. 5 दरवाजों वाली इस कार को डेवलप करने के लिए मारुति ने 960 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट किया है.

मारुति सुजुकी ने दुनिया भर के 199 देशों और अन्य क्षेत्रों में जिम्नी की 32 लाख से अधिक यूनिट्स बेची हैं. कंपनी को उम्मीद है कि SUV सेगमेंट में टॉप पो​जीशन हासिल करने के लिए अन्य मॉडल्स जैसे ब्रेजा, फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा के साथ जिम्नी भी बेहद अहम साबित होगी.

Maruti Jimny के फीचर्स
मारुति जिम्नी के फीचर्स की बात करें तो मारुति की इस SUV में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया है जो 150PS की पावर और 134Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये कार 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उतारी गई है.

इसमें आपको चार सीटें मिलेंगी. इस SUV में रिक्लाइनेबल फ्रंट सीट दिए गए हैं. साथ ही आयताकार डैशबोर्ड, गोलाकार एसी वेंट, रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल मिलेगा. इस कार में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा.

लोगों को भा रहा बोल्ड लुक
Maruti Jimny का बोल्ड लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,985 MM और हाइट 1,720 MM है. वहीं, इसके ग्राउंड क्लीयरेंस की बात करें तो वो 210 MM, जबकि इसका व्हीलबेस 2,590 MM है, जो महिंद्रा की थार से ज्यादा है.

जिम्नी के अलग-अलग वेरिएंट की कीमत
Zeta MT वेरिएंट की कीमत 12.74 लाख रुपये
Zeta AT वेरिएंट की कीमत 13.94 लाख रुपये
Alpha MT मॉडल की कीमत 13.69 लाख रुपये
Alpha AT मॉडल की कीमत 14.89 लाख रुपये
Alpha MT के डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपये
Alpha AT के डुअल टोन मॉडल की कीमत 15.05 लाख रुपये
(सभी कार की एक्स शोरूम प्राइस है.)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

NEXA शोरूम से होगी डिलीवरी
मारुति सुजुकी ने Zeta और Alpha वेरिएंट्स में 6 वेरिएशन के साथ Maruti Jimny को लॉन्च किया है. अब तक कंपनी को इस कार के लिए 30 हजार से ज्यादा बुकिंग्स मिल चुकी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान बताया है कि मारुति के NEXA शोरूम से इस कार की डिलिवरी आज ही से शुरू हो जाएगी.