यह ख़बर 13 अप्रैल, 2012 को प्रकाशित हुई थी

चौथी तिमाही में इन्फोसिस का मुनाफा 27.4 प्रतिशत बढ़ा

खास बातें

  • इन्फोसिस ने 31 मार्च 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में 27.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,316 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।
मुंबई:

देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी इन्फोसिस ने 31 मार्च 2012 को समाप्त चौथी तिमाही में 27.4 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,316 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया।

इन्फोसिस ने बीएसई को सूचित किया है कि जनवरी-मार्च 2010-11 में यह मुनाफा 1,818 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही दर तिमाही के आधार पर कंपनी के शुद्ध लाभ में हालांकि 2.4 प्रतिशत की गिरावट आई है।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की आमदनी 22 प्रतिशत बढ़कर 8,852 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले साल 7,250 करोड़ रुपये रही थी। इन्फोसिस के मुख्य वित्तीय अधिकारी वी बालाकृष्णन ने कहा है, ‘‘आय में कमी के साथ हमारे लिए काफी कठिन तिमाही रही। वैश्विक मुद्रा बाजार में उतार-चढ़ाव उद्योग के लिए चुनौती बना रहेगा।’’ कंपनी ने आने वाले समय में चुनौतियों के प्रति आगाह किया है।

कंपनी ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में 21.88 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 8,316 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया जो पिछले वित्त वर्ष में 6,823 करोड़ रुपये रहा था। आलोच्य वित्त वर्ष में कंपनी की आय 22.66 प्रतिशत बढ़कर 33,734 करोड़ रुपये हो गई।

इसी तरह 31 मार्च 2012 तक कंपनी के पास 20,968 करोड़ रुपये की नकदी थी। आलोच्य तिमाही में कंपनी ने 52 नए ग्राहक जोड़े। कंपनी के प्रमुख ग्राहकों में गोल्डमैन सॉक्स, बीटी ग्रुप, बीपी पीएलसी शामिल हैं। उसके कर्मचारियों की कुल संख्या 1.49 लाख से अधिक हो ई। चौथी तिमाही में इसमें 4,906 की शुद्ध वृद्धि हुई।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कंपनी के निदेशक मंडल ने आलोच्य वित्त वर्ष के लिए 22 रपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके अलावा दस रुपये प्रति इक्विटी शेयर के विशेष लाभांश की सिफारिश भी गई है। इन्फोसिस के बीपीओ परिचालन के दस साल पूरे हो रहे हैं।