लाभकारी परियोजनाओं के लिए 30,000 करोड़ रुपये का कोष बनाएगा रेलवे

लाभकारी परियोजनाओं के लिए 30,000 करोड़ रुपये का कोष बनाएगा रेलवे

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  • रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण की कवायद
  • रेलवेज ऑफ इंडिया डेवलपमेंट फंड होगा कोष का नाम
  • देशभर में लाभकारी परियोजनाओं को लागू करने का करेगा काम
नई दिल्ली:

रेलवे के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए रेलवे एक 30,000 करोड़ रुपये का कोष बनाएगा. यह अपनी तरह का पहला कोष होगा जो देश भर में लाभकारी परियोजनाओं को लागू करने का काम करेगा.

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम 30,000 करोड़ रुपये 'रेलवेज ऑफ इंडिया डेवलपमेंट फंड' (भारतीय रेलवे विकास कोष) का निर्माण कर रहे हैं. विश्वबैंक, राष्ट्रीय अवसंरचना निवेश कोष, पेंशन एवं बीमा कोष और अन्य सांस्थानिक निवेशकों के भी इस कोष में हिस्सा लेना की उम्मीद है. यह कोष केवल उन परियोजनाओं में निवेश करेगा जिनमें उंचा रिटर्न मिलना हो.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com