नोएडा: उद्योग के लिए आवंटित जमीन पर वाणिज्यिक गतिविधियां चलाने वालों को नोटिस जारी

नोएडा प्राधिकरण Noida authority ने उद्योग के लिए आवंटित जमीन (Industrial plots) पर वाणिज्यिक गतिविधियां (Commercial activities) चलाने वाले 50 से अधिक व्यक्तियों एवं संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं. प्राधिकरण ने ये नोटिस सेक्टर 4, 9 और 10 में स्थित व्यक्तियों एवं संस्थाओं को जारी किए हैं.

नोएडा: उद्योग के लिए आवंटित जमीन पर वाणिज्यिक गतिविधियां चलाने वालों को नोटिस जारी

इंडस्ट्री के लिए प्रतीकात्मक तस्वीर

नोएडा:

नोएडा प्राधिकरण Noida authority ने उद्योग के लिए आवंटित जमीन (Industrial plots) पर वाणिज्यिक गतिविधियां (Commercial activities) चलाने वाले 50 से अधिक व्यक्तियों एवं संस्थानों को नोटिस जारी किए हैं. प्राधिकरण ने ये नोटिस सेक्टर 4, 9 और 10 में स्थित व्यक्तियों एवं संस्थाओं को जारी किए हैं. नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (औद्योगिक विभाग) अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि प्राधिकरण उद्योग खोलने के लिए जमीन आवंटित कराने के बाद उसमें वाणिज्यिक गतिविधियां चलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक गतिविधियां चलाने वालों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं और गतिविधियां बंद किए जाने का शपथ पत्र मिलने के बाद ही उनके खिलाफ नोटिस वापस लिया जाएगा, अन्यथा आवंटन को निरस्त कर परिसर को सील कर दिया जाएगा.

उल्लेखनीय है कि नोएडा प्राधिकरण ने इसी वर्ष मार्च में सेक्टर 9 में जनता शेड्स के व्यापारियों द्वारा उद्योग की जगह वाणिज्यिक गतिविधियां संचालित करने पर उन्हें सील करने की शुरुआत की थी, जिसका व्यापारियों ने इसका विरोध किया था. उनका कहना है कि वे 25 वर्ष से सेक्टर को वाणिज्यिक क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्राधिकरण उनकी बात नहीं सुन रहा है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस ‘एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) इंडस्ट्रियल एसोसिएशन' के अध्यक्ष सुरेंद्र नाहटा ने कहा कि वाणिज्यिक गतिविधियों के शुरू होने से औद्योगिक क्षेत्र की सूरत बिगड़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि फेस-वन में चार हजार कारखानों के लिए भूखंड आवंटित है, लेकिन यहां पर आठ हजार से ज्यादा इकाइयां संचालित हैं और 50 प्रतिशत से ज्यादा इकाइयां किराए पर हैं, जिनका इस्तेमाल वाणिज्यिक गतिविधियों में किया जा रहा है.