Budget 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटन 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79000 करोड़ रुपये किया गया

Budget 2023: केंद्र सरकार शहरी आधारभूत इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट फंड पर हर साल 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी.

Budget 2023: प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटन 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79000 करोड़ रुपये किया गया

नई दिल्ली:

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने अपने बजट भाषण में इंफ्रास्ट्रक्चर के मोर्चे पर कई बड़े ऐलान किए .वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए बुधवार को ऐलान किया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवंटन को 66 प्रतिशत बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपये कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्यों और शहरों को शहरी नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. वित्त मंत्री की ओर से यह घोषणा भी की गई कि केंद्र सरकार शहरी आधारभूत अवसंरचना विकास कोष की तर्ज पर शहरी आधारभूत इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट फंड की स्थापना करेगी तथा इसका प्रबंधन राष्ट्रीय आवास बैंक द्वारा किया जाएगा.

केंद्र सरकार शहरी आधारभूत इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट फंड पर हर साल 10,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. वित्त मंत्री  सीतारमण ने कहा कि सभी शहरों और नगरों में सीवरों और सेप्टिक टैंकों को ‘मैन होल' से पूरी तरह ‘मशीन होल' मॉडल पर परिवर्तित किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि पूंजी निवेश 33 फीसदी बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपए किया जाएगा.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com