विस्तारा एयरलाइन्स दे रही है डिस्काउंट (फाइल फोटो)
खास बातें
- हवाई यात्रा का प्लान बना रहे हैं विस्तारा लाई है टिकटों पर छूट, ध्यान दें
- बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा करना चाहते हैं तो लाभ लें
- किरायों पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी
नई दिल्ली: विमानन क्षेत्र की कंपनी विस्तारा ने आज घोषणा की उसके विमानों में बिजनेस और प्रीमियम इकोनॉमी श्रेणी में यात्रा करने पर यात्रियों को किरायों पर 60 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
कंपनी ने एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया कि उसके ‘अफॉर्डेबल लक्जरी’ ऑफर के तहत यह पेशकश की गई है जिसमें बिजनेस श्रेणी का किराया 5,650 रुपये और इकॉनमी श्रेणी का किराया 2,560 रुपये से शुरू होगा.
एक ओर की यात्रा के इस किराये में कर और अन्य शुल्क शामिल नहीं है.