ADVERTISEMENT

"क्या बदलाव है! बिजनेस ऐसा होना चाहिए": Airtel चीफ सुनील मित्तल ने की 'Ease of Doing Business' की तारीफ

Airtel 5G: एयरटेल ने बुधवार को स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए चार सालों की किस्त की रकम एक बार में ही चुका दी थी. इसके बाद कंपनी को कुछ ही घंटों के भीतर स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र भी मिल गया. इसे लेकर कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने इतनी तेजी से चल रही प्रकिया और 'ease of doing business' की तारीफ की.
NDTV Profit हिंदीNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी02:16 PM IST, 18 Aug 2022NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
NDTV Profit हिंदी
Follow us on Google NewsNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदीNDTV Profit हिंदी

बड़ी-बड़ी टेलीकॉम सेक्टर कंपनी देश में 5जी लॉन्चिंग (5G Launching) की तैयारी में लगी हुई हैं. टेलीकॉम सेक्टर की टॉप 2 प्लेयर्स में से एक भारती एयरटेल काफी आगे दिखाई दे रही है. कंपनी ने अभी बुधवार को स्पेक्ट्रम आवंटन के लिए चार सालों की किस्त की रकम एक बार में ही चुका दी थी. इसके बाद कंपनी को कुछ ही घंटों के भीतर स्पेक्ट्रम आवंटन पत्र भी मिल गया. इसे लेकर कंपनी के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल (Sunil Mittal) ने एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने इतनी तेजी से चल रही प्रकिया और 'ease of doing business' की तारीफ की.

कंपनी के संस्थापक और चेयरमैन सुनील मित्तल ने एक बयान में कहा, ''एयरटेल ने स्पेक्ट्रम बकाया के लिए 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया और कुछ घंटों के भीतर निर्दिष्ट फ्रीक्वेंसी बैंड के लिए आवंटन पत्र दे दिया गया. वादे के अनुसार स्पेक्ट्रम के साथ ई-बैंड आवंटन किया गया. कोई कमी नहीं, कोई देरी नहीं. सत्ता के गलियारों के कोई चक्कर नहीं और कोई लंबा दावा नहीं. कारोबारी सुगमता पूरी तरह प्रभावी है.''

मित्तल ने कहा, ''दूरसंचार विभाग के साथ मेरे 30 से अधिक वर्षों से अधिक के अनुभव में ऐसा पहली बार है. बिजनेस ऐसे होना चाहिए. सक्रिय नेतृत्व- शीर्ष पर और दूरसंचार के शीर्ष पर. क्या बदलाव है! बदलाव जो इस देश को बदल सकता है. एक विकसित राष्ट्र बनने के सपने को शक्ति मिले.''

बता दें कि सूचना व प्रसार मंत्री ने गुरुवार को एक कू पोस्ट में घोषणा की कि स्पेक्ट्रम का असाइनमेंट लेटर जारी हो चुका है और टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियां 5जी सेवाएं लॉन्च करने के लिए तैयार हो जाएं.

देश की अबतक की सबसे बड़ी दूरसंचार स्पेक्ट्रम की नीलामी में रिकॉर्ड 1.5 लाख करोड़ रुपये की बोलियां आई थीं. एयरटेल ने 43,039.63 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई है. स्पेक्ट्रम के लिए भारती एयरटेल, रिलायंस जियो, अडाणी डेटा नेटवर्क्स और वोडाफोन आइडिया से डॉट को लगभग 17,876 करोड़ रुपये मिले हैं. अन्य सभी कंपनियों ने 20 वार्षिक किश्तों में भुगतान करने का विकल्प चुना है, वहीं भारती एयरटेल ने चार वार्षिक किश्तों के बराबर 8,312.4 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

NDTV Profit हिंदी
लेखकNDTV Profit Desk
NDTV Profit हिंदी
फॉलो करें
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT