Zomato को मिला 803.4 करोड़ रुपये का GST डिमांड नोटिस, आज फोकस में रहेंगे कंपनी के शेयर

Zomato Share Price: बता दें कि फूड डिलीवरी कंपनी Zomato को कुल 803 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है.इस नोटिस में 410.70 करोड़ रुपये का GST और इतनी ही राशि का जुर्माना शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Zomato ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिलिवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ GST का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है.
नई दिल्ली:

ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म  जोमैटो (Zomato) ने गुरुवार को कहा कि ठाणे में  वस्तु एवं सेवा करडिमांड नोटिस  (GST Demand Notice) मिला है विभाग ने उसे 803.4 करोड़ रुपये का कर मांग नोटिस भेजा है. इसमें ब्याज और जुर्माना भी शामिल है. बता दें कि फूड डिलीवरी कंपनी Zomato को कुल 803 करोड़ रुपये का GST नोटिस मिला है.इस नोटिस में 410.70 करोड़ रुपये का GST और इतनी ही राशि का जुर्माना शामिल है. 

जीएसटी नोटिस आदेश के खिलाफ करेगी अपील

जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि डिलिवरी शुल्क पर ब्याज और जुर्माना के साथ जीएसटी का भुगतान न करने के संबंध में उसे नोटिस मिला है. स्टॉक एक्सचेंज नियामक फाइलिंग में ज़ोमैटो ने कहा कि वह उचित प्राधिकारी के समक्ष अपील दायर करेगी क्योंकि उसका मानना ​​है कि उसका मामला मजबूत है.

जोमैटो ने कहा, “... कंपनी को 12 दिसंबर, 2024 को एक आदेश प्राप्त हुआ है... 29 अक्टूबर, 2019 से 31 मार्च, 2022 की अवधि के लिए सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क, ठाणे आयुक्तालय, महाराष्ट्र के संयुक्त आयुक्त द्वारा पारित है. इसमें लागू ब्याज के साथ 401,70,14,706 रुपये के जीएसटी की मांग और 401,70,14,706 रुपये के जुर्माने की पुष्टि की गई है.”

फूड डिलीवरी कंपनी  ने कहा, “हमारा मानना ​​है कि हमारे पास मजबूत मामला है, जो हमारे बाहरी कानूनी और कर सलाहकारों की राय से समर्थित है. कंपनी उचित प्राधिकारी के समक्ष आदेश के खिलाफ अपील दायर करेगी.”

Zomato के शेयरों पर पड़ सकता है असर

कंपनी ने कहा है कि वह इस आदेश के खिलाफ अपील करेगी. इस खबर के बाद आज Zomato के शेयरों पर असर पड़ सकता है. कंपनी के शेयर आज फोकस में रहेंगे.

Featured Video Of The Day
Top News: Uttrakashi Landslide | Maharashtra Rain Alert | Rahul Gandhi | PM Modi | India Vs Pak
Topics mentioned in this article