Zip Electric ने जापानी कंपनी ईएनईओएस से 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की फंडिग जुटाई

जिप इलेक्ट्रिक की सीरीज सी' फंडिग राउंड में मौजूदा निवेशकों 9यूनिकॉर्न्स, आईएएन फंड, उद्यम उत्प्रेरक, डब्ल्यूएफसी और अन्य ने भी हिस्सा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
Zip Electric इस फंड का इस्तेमाल बेड़े का विस्तार करने और टेक को बढ़ाने के लिए करेगा.
मुंबई:

जिप इलेक्ट्रिक ने जापान की कंपनी ईएनईओएस से 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘सीरीज सी फंडिंग' के तहत 1.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर जुटाए गए. यह पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर के फंडिंग सीरीज का हिस्सा है. इसमें चार करोड़ अमेरिकी डॉलर इक्विटी निवेश, जबकि बाकी एक करोड़ अमेरिकी डॉलर कर्ज है.

‘सीरीज सी' फंडिग राउंड में मौजूदा निवेशकों 9यूनिकॉर्न्स, आईएएन फंड, उद्यम उत्प्रेरक, डब्ल्यूएफसी और अन्य ने भी हिस्सा लिया.

बयान में कहा गया इस राशि का इस्तेमाल जिप के बेड़े को 21,000 से दो लाख इलेक्ट्रिक स्कूटर तक विस्तारित करने और 2026 तक भारत के 15 शहरों में अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए किया जाएगा.

जिप इलेक्ट्रिक के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आकाश गुप्ता ने कहा कि ताजा निवेश जिप को टिकाऊ ईवी समाधानों के साथ अंतिम छोर तक ‘डिलीवरी' करने में मदद करेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने बेड़े का विस्तार करने और अपने प्रौद्योगिकी मंच को बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं...''

Featured Video Of The Day
Delhi के Mustafabad में ढही इमारत, कई लोगों में मलबे में दबे होने की आशंका | Building Collapse
Topics mentioned in this article